सागर शर्मा शिवपुरी - प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन और अन्य अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया जिसमें आकस्मिक चिकित्सा वार्ड के अलावा विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान इलाज कराने आए मरीजों से भी उन्होंने चर्चा की और मेडिकल कॉलेज के डीन को भी निर्देश दिए हैं कि मरीजों को समस्या नहीं होना चाहिए। इलाज के लिए आने वाले मरीजों को तत्काल बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। शिवपुरी जिले में मेडिकल कॉलेज बनने से आसपास के लोगों को भी सुविधा हुई है इसलिए सभी व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए। डॉक्टर भी अपनी ड्यूटी पर समय पर उपस्थित रहे और चिकित्सकों का व्यवहार मरीजों और परिजनों के साथ ठीक रहे। इसके अलावा यह भी एक बेहतर तरीका हो सकता है कि यदि किसी का जन्मदिन हो या पुण्यतिथि हो ऐसे अवसरों पर कोई स्वेच्छा से दान करें। ऐसे लोग भी आगे आएं। भ्रमण में विधायक देवेंद्र जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, डॉक्टरों को दिये निर्देश - Shivpuri
byHarish Bhargav
-
Tags
Shivpuri