वार्ड 18 में लगे बोर में मोटर डालने से हल हो जायेगी पीने के पानी की समस्या
शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले से आ रही है जहां वार्ड 18 झांसी तिराहा तुलसी नगर गांधी पेंट्रोल पम्प के पीछे बनी आंगनवाड़ी परिसर में नगर पालिका शिवपुरी के द्वारा बोर की मोटर को निकालकर बोर बंद कर दिया गया जिसके कारण वार्डवासियों को हो रही पीने के पानी की समस्या से निजाद दिलाने के लिये जर्नलिस्ट सागर शर्मा द्वारा आज नगर पालिका जाकर बोर में मोटर डाले जाने सहित वार्ड वासियों को हो रही समस्या से अवगत कराते हुये नगर पालिका सीएमओ को आवेदन दिया।
आज से लगभग 2 साल 6 माह पूर्व नगर पालिक पालिका की पार्षद रीना कुलदीप शर्मा द्वारा मोटर को निकलवा लिया गया था यह बोल कर की इस मोटर का पानी गंदा आता है इसलिए इस मोटर को यहा से हटा दिया जाए जबकि मोटर का पानी पीने योग्य है और इस बोर में आज भी पर्याप्त पीने योग्य पानी है जोकि गर्मियों में भी भरपूर मात्रा में वार्ड वासियों को पानी देने का कार्य करता था जब सागर शर्मा जर्नलिस्ट दबंग शिवपुरी समाचार नगर पालिका सीएमओ के पास शिकायत पूर्व में दर्ज करवा चुका है की इसी बोर से वार्ड के कई घरों को पानी पीने मिलता था एवं इसी विषय में आज पुनः नगर पालिका सीएमओ को आवेदन देकर वार्ड नं. 18 के निवासियों को हो रही समस्या से अवगत कराते हुये वोर में पुनः मोटर डालने का आग्रह करते हुये आवेदन सौंपा।
उनका कहना है कि - मेरे वार्ड मैं लगे हुए बोर की मोटर एवं केवल वापस लगाई जाए वार्ड वासियों को हो रही पीने के पानी की समस्या से निजाद दिलाई जाये - सागर शर्मा जर्नलिस्ट