महिला ने पुलिस अधीक्षक से जमीन मालिक पर लगाए बटाई की खेती के पैसे न देने के आरोप - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां आज एक पीड़िता ने शिकायत करते हुए बताया कि मैं अपने गांव के ही मनिकचंद्र शर्मा पुत्र पन्ना लाल शर्मा निवासी सुनारी थाना करैरा के यहां बटाई से खेती करती थी पीड़िता एवं उसके पति द्वारा की गई खेती के ना तो उसने पैसे दिए और ना ही अनाज।

जानकारी के अनुसार बताया गया है कि पैसे मांगने पर मनिकचंद्र शर्मा कहता था कि मैं तुम्हें ट्रैक्टर दिला दूंगा इसके बाद उसने ट्रैक्टर फाइनेंस के नाम पर बैंक में खाता खुलवा कर 10 खाली चेक पर साइन करा लिए और महिला की जरूरी डॉक्यूमेंट उसने अपने पास रख लिए और महिला के बैंक से पैसे निकालने पर उसे ब्लैकमेल करने लगा एवं उसके साथ लगातार 6 साल तक बलात्कार किया एवं महिला ने यह सारी घटना अपने पति को बताने की कहीं तोउसने 3 लाख 10 हजार का चैक बाउंस करके कोर्ट में लगा दिया और शादी का दवा बनाने लगा महिला ने इसकी शिकायत करैरा थाने में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़िता ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म