बाइक से जा रहे युवक का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं मामले की जांच में जुटी - Shivpuri



सागर शर्मा@शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले आमोलपठा क्षेत्र से आ रही है जहा कस्बे में घोड़ाताल के पास करैरा के गणेशखेड़ा के मझरा मोटा के निवासी एक युवक का शव पड़ा मिला पास ही दुर्घटनाग्रस्त उसकी बाइक मिली मृतक 29 जुलाई को अपने गांव से अपने बड़े भाई की ससुराल बैराड़ गया था सूचना मिलने बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार अशोक उम्र 27 साल पुत्र विजय सिंह कुशवाह निवासी गणेश खेड़ा मजरा मोटा थाना करैरा बाइक से 29 को बैराड़ अपने बड़े भाई रतन सिंह कुशवाह की ससुराल गया था जिसके बाद आज 3 जुलाई की सुबह उसका शव अमोल पठा थाना क्षेत्र के घोड़ाताल के पास सड़क से नीचे की तरफ मिला पास ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक पड़ी मिली देखने पर किसी वाहन द्वारा टक्कर मारना जैसी घटना दिखाई दे रही है हालाती इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हुई है पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म