सागर शर्मा@शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले से आ रही है जहां शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई एक 25 वर्षीय युवक अपने दोस्त के यहां रात रुकने आया था और सुबह मरा हुआ मिला युवक जब सोकर नही उठा तो दोस्त ने उसे उठाया तो उसके शरीर में कोई हलचल नही हुई तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर आया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक युवक शिवपुरी का रहने वाला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज कुलश्रेष्ठ पुत्र उम्र 25 साल निवासी सुभाष कॉलोनी शिवपुरी 03 वर्ष पूर्व शिवपुरी से इंदौर जॉब करने चला गया था 03 दिन पूर्व राज शिवपुरी आया था बीती रात 11 बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले हरेन्द्र सिंह वर्मा को फोन लगाया और उसके घर आने की बोला कि मुझे आज रात तुम्हारे घर रुकना है।
हरेन्द्र सिंह ने बताया कि बीती रात 12 बजे मेरे घर आया और मुझसे कहने लगा कि भाई मुझे आज तेरे साथ ही रुकना हैं जिसके बाद हरेन्द्र ने कहा कि ठीक है रुक जा जिसके बाद हरेन्द्र ने उससे खाने की पूछा लेकिन राज कुलश्रेष्ट ने मना कर दिया और बिस्कुट खाकर सो गया जिसके बाद रात को राज को वॉमिटिंग हुई और जिसके बाद वह सो गया सुबह उठकर देखा तो राज कुलश्रेष्ट की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद हरेन्द्र उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया तभी सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची फिजिकल थाना पुलिस ने मामला संज्ञान में हेतु हुये मृतक के शव को पीएम हाउस भेज दिया और पीएम के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।