SDM श्रीवास्‍तव के आदेश पर आजीविका मिशन के सीएलएफ भवन को प्रशासन ने कराया कब्‍जा मुक्‍त, डेढ साल से किया हुआ था कब्‍जा - Kolaras



रोहित वैष्‍णव, सागर शर्मा कोलारस - कोलारस परगने की खरई पंचायत में आजीविका मिशन के बने सीएलएफ भवन पर अवैध रूप से कब्जा कर करने की शिकायत जब कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को लगी तो उनके द्वारा उक्‍त मामले को  तत्‍काल संज्ञान में लेते हुये भवन को कब्‍जा मुक्‍त कराने का आदेश जारी करते हुये कार्यवाही कराई गई जिस पर अमल करते हुये आज प्रशासन के अमले ने मौके पर पहुंचकर आजीविका मिशन के सीएलएफ भवन पर से कब्‍जा हटाकर उसे विभाग के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार कोलारस परगने के अंंतर्गत आने वाले ग्राम खरई पंचायत में बने आजीविका मिशन के सीएलएफ भवन पर पिछले डेढ़ साल से सूरदास बाबा नाम के व्यक्ति ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था वह उसमें निवास भी करने लगा था इसलिए लिखित शिकायत ग्रामीणों के द्वारा कोलारस SDM से की गई थी शिकायत के बाद एसडीएम अनूूप श्रीवास्‍तव ने मामले को गम्‍भीरता से लेते हुये तत्‍काल प्रभाव से भवन को कब्‍जा मुक्‍त कराने के निर्देश दिये जिस पर आज कोलारस नायब तहसीलदार शैलेंद्र भार्गव, हल्का पटवारी आकाश शर्मा और तेंदुआ थाना प्रभारी विवेक यादव ने मौके पर पहुंचकर भवन पर से अवैध कब्‍जा हटवाया इसके बाद आजीविका मिशन के सदस्य को भवन की चाबी सौंप दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म