जयकुमार झा रन्नौद - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले रन्नौद क्षेत्र के धंधेरा गांव के निवासी कल्याण जाटव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट शेयर की जिसमें भगवान राम, माता सीता और सम्पूर्ण रामायण के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में भारी आक्रोश फैल गया कई लोगों ने उसका स्क्रीनशॉट लेकर उसे सोशल मीडिया पर फैलाना शुरू कर दिया।
जब लोगों ने इस आपत्तिजनक पोस्ट की निंदा करते हुए अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कल्याण जाटव के कृत्य की आलोचना की, तो कल्याण ने बेबाकी से इन आलोचनाओं पर टिप्पणी करते हुए अपने कृत्य को सही ठहराने की कोशिश की कल्याण भीम आर्मी का कार्यकर्ता है, पोस्ट के वायरल होते ही शक्ल हिंदू समाज सक्रिय हो गया रन्नौद थाने में करीब आधा सैकड़ा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और हिंदू संगठनों ने आवेदन दिया, पोस्ट की स्क्रीनशॉट को आधार बनाकर रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने कल्याण जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इस मौके पर नरेंद्र सिंह सिकरवार अवध वोहरे, मनोज सिंह जाट विश्व हिंदू परिषद, भीम वोहरे, विक्रम सिंह चौहान बंटी जाट संदीप शर्मा, अमन गांधी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे नरेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया है कल्याण जाटव ने घृणित कार्य किया है समाज में द्वेष फैलाने का प्रयास किया है इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जानी चाहिए और दोषि को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।