बारिश के मौसम में पाइप गाड़ने इंजिनियर ने खुदवा दी सड़क, अब दुरुस्त करवाने का नहीं ले रहे नाम वार्डवासी परेशान - Kolaras



कीचड़ से लवरेज सड़क से रहवासी परेशान, रोज गिरकर हो रहे हैं घायल 

सीएमओं के निर्देश का भी नहीं किया इंजिनियर ने पालन 


शाकिर खान कोलारस -  नगर परिषर के इंजीनियर की मनमानी के चलते जनता को परेशानियों के दौर से गुजरना पढ़ रहा हैं। आरोपी हैं कि इंजिनियर अपनी मंशा अनुसार कहीं भी पाइप लाइन गढवाने के नाम पर कच्ची-पक्की सड़क को ठेकेदार द्वारा खुदवाकर छोड़ दिया जा रहा हैं। जिससे आमजन गिर कर घायल भी हो रहे हैं। बता दें कि बारिश के मौसम में वैसे भी सड़कों पर जल भराव सहित कीचड़ मय रास्ता हो जाता हैं। ऐसे में सड़क को खोदकर छोड़ देना रहवासियों के लिए किसी नासूर से कम नहीं हैं। 

ताजा मामला कोलारस नगर परिषद के कब्रिस्तान रोड शिव नगर कॉलोनी से सामने आया हैं। जहां नगर परिषर के इंजिनियर हर्षित गुप्ता के आदेश पर ठेकेदार पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क को खोद दिया गया। लेकिन पाइप लाइन डालने के बाद सड़क को जस-तस छोड़ दिया गया। ऐसे रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा हैं। रहवासियों का आरोप हैं कि बारिश के चलते अब यह रास्ता और भी दुखदाई हो गया हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं साथ हर रोज स्कूल जाने बाले बच्चे भी परेशान हो रहे हैं। इसकी शिकायत नगर परिषद में दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। 

इस मामले की ख़ास बात हैं कि रहवासियों की शिकायत के बाद सीएमओ संजय श्रीवास्तव द्वारा कब्रिस्तान रोड शिव नगर कॉलोनी की खोदी हुई सड़क की मरम्मत करने निर्देश दिए जा चुके हैं इसके बावजूद मनमर्जी के मालिक इंजिनियर हर्षित गुप्ता ने अधिकारी के निर्देश की अवहेलना कर अपने हठी रवैय्या एक बार फिर सामने रखा हैं अब देखना यह होगा कि नगर परिषद और जनप्रतिनिधि वार्ड वासियों की समस्या का समाधान करते हैं या फिर जनता के प्रति जिम्मेदारी से पढ़ेला झाड़ते हैं!





Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म