केंद्रीय मंत्री सिंधिया का कोलारस के भाजपा कार्यकर्ताओ ने धौलागण टोल नाका पर किया स्वागत - Kolaras

 

कोलारस - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवपुरी आवागमन पर धौलागण टोल पर कोलारस विधानसभा क्षेत्र के सिंधिया समर्थक भाजपा कार्यकत्ताओ ने स्वागत कर जन समस्याओ के पत्र सौपे।

स्वागत करने वालों में जिला भाजपा कार्य समिति सदस्य ओ०पी० भार्गव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र रघुवंशी जिला पंचायत सदस्य नवल जाटव ' वारिष्ठ नेता बन्टी सिकरवार, विष्णु रघुवंशी, मनीष शर्मा, पवन शिवहरे, दीपक रघुवंशी उपसरपंच, सोनू राजावत,  विशन धाकड हरवीर धाकड देवेन्द्र धाकड़ तरुण ने श्रीमंत सिंधिया का स्वागत किया। 

भाजपा नेता ओ०पी० भार्गव ने आदिवासी कॉलोनियों में पेयजल समस्या के समाधान हेतु हेडपम्प लगाए जाने की मांग पत्र सौपा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म