कोलारस - सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कलापथक दल द्वारा कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में नशे से ग्रसित व्यक्तियों या नशे की तरफ आकृष्ट होने वाले व्यक्तियों को जागरूक किए जाने हेतु नशा मुक्ति कार्यक्रम रविवार को जनपद पंचायत कोलारस के ग्राम पंचायत डेहरवारा में आयोजित किया गया।
इस मौके पर सरपंच नाथू सिंह धाकड़ एवं घनश्याम रावत, बचनलाल, प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव, कलाकार राजेंद्र चौहान सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव, कलाकार राजेंद्र चौहान द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर उपस्थितजन को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया।
प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है।