योग के साथ पतंजलि योग पीठ से जुड़ने पर हर बीमारी से मिलेगी निजात - सुनील कुमार विजरौनी वाले - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर में बुधवार की शाम पतंजलि योग पीठ के विधानसभा प्रभारी सुनील विंदल विजरौनी वालों के द्वारा बाबा भोलेनाथ मंदिर के समीप कोलारस नगर के पत्रकार साथियों के साथ वृक्ष रोपण का कार्यक्रम हरियाली तीज के पावन अवसर पर कराया उसके उपरांत कोलारस के पत्रकारों के साथ चाय पर चर्चा करते हुये पतंजलि योग पीठ के विधानसभा प्रभारी विंदल ने कहा कि यह बात सभी लोग भली भांती जानते है कि योग नियमित करने से व्यक्ति निरोगी रहता है किन्तु व्यस्तता के चलते जो लोग नियमित योग, प्रणयाम, मौर्निंग बॉक नहीं कर पाते और गम्भीर बीमारियों से परेशान होकर प्रतिदिन दबाई गोलियों से मुक्ति पाना चाहते है ऐसे लोग पातांजलि योग पीठ  हरिद्वार में एक सप्ताह का नियमित योग कार्यक्रम में भाग लें गम्भीर से भी गम्भीर बीमारी से लोगो को निजात मिलेगी संयामित खान, पान के साथ प्रतिदिन योग करने से व्यक्ति निरोगी रहता है इसी क्रम को बड़ाते हुये विंदल कोलारस में योग का कार्यक्रम सुबह के समय जल्द प्रारम्भ करने जा रहे है जिससे लोगो को बीमारियों से राहत मिल सके और जो लोग गम्भीर बीमार है ऐसे लोगो की मदद करने के उद्देश्य से पातांजलि योग पीठ हरिद्वार जाने की सलाह दी जायेगी जो लोग पतंजलि से जुड़ेंगे उनकी दवाईयां बंद होने के साथ बीमारियों से भी मुक्ति मिलने का दावा पतंजलि योग पीठ के प्रभारी विंदल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान अपनी राय व्यक्त की। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म