कोलारस - कोलारस में विगत दिनांक 11.08.2024 को पीरसुक्र कदीमी ताजिया इमामबाड़ा कमेटी द्वारा एक मीटिंग रखी गयी थी जिसमे सभी पंच शामिल हुए थे जिसमें श्रावण मास जन्माष्टमी और ताजिए को लेकर के वार्तालाप हुई और यह सुनिश्चित किया गया था कि किसी के भी त्यौहार में कोई भी विघ्न बाधा न पड़े और सभी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो इसलिए सभी पंचो ने ये फैसला लिया था की चेहल्लुम ताजिये हर बार की तरह चाँद की तारीख के हिसाब से निकाले जाएंगे ।
जैसा की हमेशा सालों से होता आया है इसलिए इस बार भी 24 25 अगस्त 2024 को चेहल्लुम ताजिये निकाले जाएंगे 24 अगस्त 2024 को सर्कस रात का 25 अगस्त 2024 को दिन का सर्कस ओर 25 अगस्त की ही रात को कदीमी ताजिये ठंडा होने कर्बला सरीफ जाएंगे जो सुबह होते 26 तारीख ठंडे किये जाएंगे....
नोट:- 26, 27 अगस्त को देश भर के साथ - साथ कोलारस में भी जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा -
दो दिन से अलग - अलग कुछ अखबार में कोलारस में चेहल्लुम ताजिये 27, 28 अगस्त को निकालने की जो खबर चल रही है बो बिल्कुल गलत है इस खबर के जरिये कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं कृपया उस खबर पर ध्यान ना दें हर साल की तरह इस साल भी कदीमी ताजिये 24 और 25 अगस्त को ही निकाले जाएंगे जिस की सूचना भी कमेटी द्वारा कोलारस पुलिस थाने में दे दी गयी है।