विधायक जी जरा ध्यान दें - कोलारस के किसानों को कैसे मिलेगा अल्प वारिश में सूखा राहत का लाभ जब मौसम विभाग कर रहा है फर्जी आंकड़े जारी - Kolaras

 



कोलारस - कोलारस तहसील क्षेत्र की बात करें तो वारिश का प्रमुख माह श्रावण बीत चुका है अभी तक जलाशयों से लेकर बाटर लेविल की बात करें तो 50 प्रतिशत भी वारिश नहीं हुई है जबकि मौसम विभाग के आंकड़े जारी करने वाला भू-अभिलेख शाखा शिवपुरी द्वारा कोलारस तहसील में लक्ष्य से अधिक यानि की करीब 1100मिमी. से भी अधिक वारिश होने के आंकड़े जारी कर रहा है जबकि धारातल पर आकर देखा जाये तो अभी तक 50 प्रतिशत भी वारिश नहीं हुई है। 

कोलारस विधायक से क्षेत्र के किसानों ने मांग की है कि वह भू-अभिलेख शाखा शिवपुरी द्वारा कोलारस तहसील क्षेत्र में अभी तक हुई वारिश के आंकड़ों की जांच करवायें कोलारस तहसील क्षेत्र में अभी तक 50 प्रतिशत भी जलाशयों से लेकर बाटर लेविल दिखाई दे रहा है जबकि वारिश के आंकड़े संग्रह कर जारी करने वाले तहसील एवं भू-अभिलेख शाखा द्वारा कोलारस तहसील क्षेत्र में 1100मिमी. से भी अधिक वारिश दिखाई जा रही है वारिश माह का प्रमुख माह श्रावण बीत चुका है यदि भादौ मास में वारिश नहीं हुई तो किसानों के सामने अगली फसल बोने के लिये पानी नहीं मिलेगा किसानों से लेकर आम लोगो के सामने भी पीने के पानी के लिये संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकि अभी तक जिस स्पीड् से वारिश हो रही है उस हिसाव से लगता नहीं है कि इस बार पूर्ण वारिश हो पायेगी जबकि कोलारस तहसील क्षेत्र के किसानों को अल्प वारिश होने की स्थिति में सूखा राहत का लाभ किसानों को कैसे मिलेगा जबकि भू-अभिलेख शाखा कोलारस में 50 प्रतिशत की जगह दो गुनी वारिश से अधिक के आंकड़े जारी कर रहा है कोलारस विधायक को चाहिये की वह भू-अभिलेख शाखा से लेकर धरातल पर हुई वारिश का सर्वे कराकर आंकड़ों को सही करवाने का कार्य करें जिससे अल्प वारिश होने की स्थिति में किसानों को शासन की योजना के तहत सूखा राहत का लाभ मिल सके।

इनका कहना - 

कोलारस तहसील क्षेत्र की बात करें तो अभी तक 50 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत के बीच ही वारिश हुई है भू-अभिलेख यदि 100 प्रतिशत से भी अधिक वारिश होने का दावा करता है तो उसकी जांच होनी चाहिये अभी तक जलाशयों से लेकर बाटर लेविल 50 प्रतिशत के आस पास ही दिखाई दे रहा है - गुरूप्रीत सिंह चीमा भाजपा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा शिवपुरी






घर बैठे ऑनलाइन कार्य करना हुआ आसान फोन पे, गूगल पे आदि पेमेंट करें और ऑनलाइन से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य के लिये सम्‍पर्क करें - 7240821178



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म