कोलारस - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश अनुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में गतदिनों ग्राम सनवारा तहसील कोलारस में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी योगेंद्र कुमार त्यागी की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जिला न्यायाधीश एवं सचिव योगेंद्र कुमार त्यागी के द्वारा जनजाति संवर्धन सप्ताह /अभियान अंतर्गत अनुसूचित जाति जनजाति के विधिक अधिकारों एवं उनसे संबंधित प्रशासन की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। साथ ही श्री त्यागी द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करना चाहिए जिससे वे शिक्षित होंगे होंगे और शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होगी तथा शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड कोलारस प्रशांत पांडे के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में विधिक साक्षरता शिविर में नालसा आदिवासियों की अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवा योजना एवं मध्यस्थ योजना के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम में उपस्थित व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड रजनी मीरोठा के द्वारा नालसा एसिड हमले से पीड़ितों को विधिक सेवा योजना एवं मध्य प्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत से उप सरपंच अनिल जादौन एवं सचिव महेश धाकड़ सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।