कोलारस - कोलारस भाजपा नेता ओपी भार्गव के पूज्य चाचाजी कन्हैया लाल भार्गव उर्फ कुन्नू मारसाहब का करीब 75 वर्ष से भी अधिक आयु में उपचार के दौरान शुक्रवार की शाम शिवपुरी चिकित्सालय में दुःखद निधन हो गया जिनकी अंतिम यात्रा शनिवार की सुबह कोलारस निवास स्थान से भडौता रोड़ मुक्तिधाम के लिये रवाना होगी।
घर बैठे ऑनलाइन कार्य करना हुआ आसान फोन पे, गूगल पे आदि पेमेंट करें और ऑनलाइन से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य के लिये सम्पर्क करें - 7240821178
Tags
Kolaras