सागर शर्मा@कोलारस - मामला शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम टीला का है जहा कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पडोरा चौराहे पर एक टैक्सी चालक ने क्रॉस करते हुए बाइक चालक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक पर सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोलारस पुलिस ने जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उनका उपचार जारी है पुलिस ने मामला पंजीवद्ध कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीरन आदिवासी निवासी गोरा टीला के दोनों बेटे सीताराम आदिवासी एवं नीलेश आदिवासी बाइक पर सवार होकर गोरा टीला गाँव से कोलारस किसी काम से जा रहे थे तभी जब वह पडोरा चौराहे पर पहुंचे तो एक टैक्सी चालक क्रॉस कर रहा था जिसने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक गिर पड़े और घायल हो गये जिसके बाद कोलारस पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी गई कोलारस पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उनका उपचार जारी हैं उक्त मामले की जानकारी पिता बीरन आदिवासी द्वारा दी गई।