कव्वालियों के साथ मंच पर गूजे देश भक्ति गीत
शाकिर खान कोलारस - कोलारस हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बीते गुरुवार को कोलारस से 3 किलोमीटर दूर ग्राम सनवारा में पहाड़ियों के बीच स्थित पीर बुरहान बाबा के मजार पर मेला लगाया गया जिसमें सभी समाज के हजारों की तादात में दूर दराज से आए भक्तों ने बाबा के दरगाह पर चादर चडाकर मन्नतें मांगी बता दे की हिंदू मुस्लिम एकता के नाम से प्राचीन पीर बुरहान बाबा की दरगाह पर शानदार कव्वाली का प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया जिसमें शामिल हुए कोलारस के कव्वाल शाकिर साबरी और साबरी फिरोज जानी नागपुर द्वारा एक से बढ़कर एक कव्वालियां भजन व देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी जिसमें शाकिर साबरी द्वारा गाया देश भक्ति गीत ने मौजूद अतिथियों का मन मोह लिया इसके बाद अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कार के साथ हौसला अफजाई की गई बता दे की इस मेला आयोजन के संचालक जाहिद फारुकी पूर्व वक्फ कमेटी अध्यक्ष सफीउद्दीन काजी द्वारा आयोजन किया गया इसके बाद मौजूद अतिथियों का जाहिद फारुकी सफीउद्दीन काजी द्वारा पुष्पमाला पहना कर सम्मान किया गया अतिथियों में शामिल रहे भरत सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका सोनटू शिवहरे, सीएमओ संजय श्रीवास्तव, उपयंत्री हर्षित गुप्ता, पार्षद ब्रजकिशोर शिवहरे, भाजपा जिला समिति सदस्य ओपी भार्गव, ठेकेदार दीपक भार्गव, पार्षद भानु जाट, जिला पंचायत सदस्य नवल सोलंकी, मोहन अग्रवाल, वक्फ कमेटी अध्यक्ष इरशाद काजी सफीक शाह अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रियंका यादव महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मौसा शिवहरे संदीप चंदेल पार्षद प्रदीप बैरागी के साथ कई अतिथि मौजूद रहे।