कुंदन सरकार पर भागवत कथा के मामले को प्रशासन ने आपसी सहमति से सुलझाया, सुबह से ही दोनो पक्ष और भारी पुलिस बल सहित सभी अधिकारी रहे उपस्थित - Kolaras



विवेक व्यास, रोहित वैष्णव कोलारस - राई रोड एसडीएम कार्यालय के पास स्थित कुंदन वाले हनुमान जी मंदिर पर विगत कई महीनो से दो पक्षों में मंदिर के संचालन करने को लेकर विवाद बना हुआ है इस मंदिर के महंत सियाराम बाबा के दिवंगत होने के बाद उनके ग्वालियर और शिवपुरी के शिष्यों के बीच मंदिर प्रबंधन को लेकर विवादित स्थिति समय-समय पर निर्मित होती रही है दोनो पक्षों को कई बार बैठक कर समझाया भी गया किंतु हर बार बैठक में कोई न कोई विवाद होने से स्थिति पुलिस थाना कोलारस तक पहुंचती रही दोनो पक्षों पर पुलिस थाना कोलारस में प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है।

हालाकि एक पक्ष द्वारा इसका ट्रस्ट भी बनाकर इसका संचालन शुरू कर दिया था किंतु दूसरे पक्ष की ग्वालियर की युवती को यहां महंत घोषित कर दिया। विगत कुछ दिनों से यहां भागवत के आयोजन की तैयारी चल रही थी जिसे लेकर तनातनी का माहौल बना हुआ था किंतु यहां निर्मित ट्रस्ट वाले सदस्य उक्त कुंदन सरकार पर भागवत कथा को न करने पर अड़े हुए थे शनिवार को उक्त भगवत कथा का शुभारम्भ होना था जिसके चलते विवाद की स्थिति को भांपकर चारो ओर पुलिस बल प्रशासन द्वारा तैनात कर दिया गया।

नवीन एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी विजय यादव, तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव, टी आई अजय जाट और अन्य अमले के साथ दोनो पक्षों को कार्यालय बुलाकर समझाया और माननीय हाई कोर्ट के आदेश अनुसार कुंदन सरकार पर कोई भी बड़े आयोजन न होने का हवाला देकर उक्त भगवत कथा को कुंदन सरकार के पास सामुदायिक भवन पर कराने का निर्णय लिया जिसके चलते एसडीएम अनूप श्रीवास्तव और तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने अपने राजस्व अमले की उपस्थिति में पूरी भागवत कथा की व्यवस्था कर उक्त कथा को शुरू कराया इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई विवाद निर्मित न होना एसडीएम अनूप श्रीवास्तव की कुशल कार्यशैली का परिचय है उक्त मामले की जानकारी जिला कलेक्टर भी समय-समय पर ले रहे थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म