पडोरा की जगह राजगढ़-पाली कारतूस उद्योग की स्वीकृति होने से कोलारस के युवाओं में मायूषी - Kolaras



कोलारस -  कोलारस परगने के ग्राम पडोरा सड़क में स्थित भेड़ फार्म की हजारो बीघा भूमि पर उद्योग लगाने की स्वीकृति पूर्व में मिल चुकी थी किन्तु राजनैतिक खीचतान के चलते पडोरा सड़क के स्थान पर राजगढ़-पाली से लगी हुई शासकीय भूमि पर डिफेंस सिस्टम यानि की हथियार कारतूस बनाने के लिये भूमि का चयन अदानी ग्रुप के लिये स्वीकृति मिलने से कोलारस के युवा बेरोजगारों में नाराजगी देखने को मिल रही है क्योकि कोलारस वायपास से पडोरा सड़क भेड़ फार्म की दूरी करीब 5 किमी है साथ ही पडोरा सकड़ भेड़ फार्म से होते हुये दो फोर लाईन हाईवे निकले है यदि राजगढ़ पाली के स्थान पर पडोरा सड़क भेड़ फार्म में उद्योग लगाने के लिये भूमि का चयन होता तो कोलारस से लेकर पड़ोरा तक विकास होने के साथ - साथ युवा बेरोजगारो को रोजगार मिलने की स्थिति में आने जाने में सुबिधा होती साथ ही आस-पास भी छोटी-छोटी दुकानों पर भी लोगो को रोजगार के अवसर पैदा होते, पडोरा के स्थान पर राजगढ़ पाली में डिफेंस सिस्टम का उद्योग लगने से इसका फायदा कोलारस क्षेत्र को कम मिलेगा साथ ही केवल एक फोरलाईन हाईवे होने के साथ - साथ कोलारस से दूरी अधिक होने से भी कोलारस के व्यापार व्यवसाय को भी जो लाभ पडोरा सड़क पर उद्योग लगने से मिलता वह राजगढ़ - पाली में उद्योग लगने से शायद कम मिलेगा जिसके चलते कोलारस से लेकर पड़ोरा एवं सेसई से लेकर आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो से लेकर युवा बेरोजगारों में खुशी की जगह मायूषी देखने को मिली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म