कोलारस - मैंटीनेंस कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. फूड पार्क फीडर, 33 के.व्ही. खरैह, 33 के.व्ही. खतौरा फीडर तथा 33/11 के.व्ही.वाणगंगा उपकेन्द्र के 11 के.व्ही.चाीलोद फीडर पर 13 अगस्त को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
11 के.व्ही. फूड पार्क फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बडौदी इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. खरैह फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 केव्ही खरैह, देहरदा गणेश, पचावली एवं ऐंचवाड़ा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे तथा 33 के.व्ही.खतौरा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 केव्ही उपकेन्द्र खतौरा एवं बिजरौनी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 33/11 के.व्ही.वाणगंगा उपकेन्द्र के 11 के.व्ही.चाीलोद फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शास्त्री कॉलोनी, जलमंदिर, मीट मार्केट एवं आसपास क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।