कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम पारागढ़-बैरसिया में खेत पर मजदूरी करने गए 35 साल के मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई परिजन मजदूर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे यहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम कराया।
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के बैरसिया कॉलोनी के रहने वाले बाबू आदिवासी ने बताया कि उसका 35 साल का बेटा मुकेश आदिवासी पारागढ़ गांव में खेत पर मजदूरी करने गया था आज (शुक्रवार) सुबह वह अन्य मजदूरों के साथ खेत से चारा उखाड़ने का काम कर रहा था इसी दौरान खेत की मेड़ पर डले तार से उसका हाथ छू गया था उसे घास अधिक होने चलते बिजली का तार दिखाई नहीं दिया था इससे उसे जोरदार करंट लग गया और वह बेहोश हो गया था उसे जिला अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Tags
Kolaras