भार्गव ने ऊर्जा मंत्री तोमर से मुलाकात कर क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्या से अवगत कराया - Kolaras





कोलारस - मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर से ग्वालियर बंगले पर स्वागत कर उपभोक्ताओं को आने वाली समस्याओं से अवगत कराया भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य ओ०पी० भार्गव ने बताया कि सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को उपभोक्ताओ के विल को संशोधन करने का अधिकार नहीं है जिसके कारण विलों को कम नही कर पा रहे है विल संशोधन के लिए उपयंत्री एवं सहायक यंत्री उपभोक्ता के विल उपभोक्ता यहाँ जाकर चैक कर प्रस्ताव  बनाकर मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी जिला कार्यालय कम करने के लिए भेजते है लेकिन जिले से सैकड़ो में से एक दो प्रकरणों मे ही विधुत विल कम होकर आ पाते है इस समस्या से उपभोक्ता परेशान है पहले पाँच हजार से पन्द्रह हजार तक के विल जाँच पड़ताल कर कम कर उपभोक्ता को संतुष्ट कर देते थे जिस से गरीव तब्के के उपभोक्ता इधर उधर नहीं भटकते थे भार्गव ने ऊर्जा मंत्री जी से अनुरोध किया कि जनहित में उपयंत्री एवं सहायक यात्रियों  को उपभोक्ताओं  के विल कम करने के अधिकार दिए जाने की मॉग की गई मॉग करने वालों में ओ०पी० भार्गव मनीष शर्मा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राकेश रघुवंशी, शंशाक भार्गव साथ थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म