कोलारस पुलिस द्वारा हत्या के आरोपीगणों को किया गिरफ्तार - Kolaras

कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा थाना कोलारस क्षेत्रान्तर्गत ग्राम घुटारी चक्क में हुये हत्याकांड में फरार आरोपीगणों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित करने पर एवं एस.डी.ओ.पी. विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के निर्देशन मे फरार आरोपियों की पतारसी कर तत्काल गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित करने पर आज दिनांक 11.08.2024 को मुखबिर सूचना पर से थाने पर पुलिस पार्टी बनाकर मुखबिर के बताये स्थान भेड फार्म के जंगल में तत्काल पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर दबिस दी जाकर घटना में फरार आरोपीगण जगतार सिंह पुत्र जसवन्त सिंह सिख, हरजिन्दर पुत्र सुरेन्द्र सिंह सिख, अवतार पुत्र जसवन्त सिंह सिख एवं अंग्रेज सिंह पुत्र बलदेव सिंह सिख निवासीगण ग्राम घुटारी चक्क थाना कोलारस को गिरफ्तार किया गया आरोपीगणों के कब्जे से पृथक पृथक घटना में प्रयुक्त 315 बोर की रायफल, 12 बोर का कटटा, फरसा व लाठी जप्त किया गया गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों को आज दिनांक 11.08.24 को जे.आर. पर माननीय न्यायालय कोलारस पेश किया जा रहा है।

सहरायनीय कार्यवाही:- निरी. अजय जाट, उनि. कलेस्तुस लकडा, प्र.आर. अवतार सिंह, प्र. आर. नरेश दुबे, प्र.आर. अंजीत तिवारी, आर. ओमसिंह, आर. राहुल परिहार, आर. सौरभ पचौरी मय आर. चालक बलराम मोगिया की विशेष भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म