विवेक व्यास, रोहित वैष्णव कोलारस - काफी समय से राजस्व का महाअभियान जोरो पर है लगातार बैठकों के माध्यम से किसानों और जमीन मालिकों के लिए इसी के साथ इकेवाईसी करने का कार्य भी पटवारी अमला घर घर जाकर कर रहा है इसके लिए आम आदमी को जागरूक होने की भी आवश्यकता है ताकि शाशकीय कर्मचारियों को उक्त कार्य करने में आसानी हो सके।
तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने बताया कि आगमी समय में इकेवाईस के अनेक लाभ है -
इसके लिए भूमिस्वामी को अपनी सभी संपत्ति समग्र आईडी से लिंक कराना होती है इससे आगमी समय में कई शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राही को मिलेगा जैसे पीएम किसान योजना में जो छूट गए है उनको इसका लाभ मिल सकेगा।
फर्जी रजिस्ट्री भी नही हो सकेंगी -
समय समय पर खसरा में कंप्यूटर संबधी गलती को सही किया जा सकेगा बैंकिग में भी इसका पूरा लाभ मिलेगा जब भी कोई राजकीय मार्ग किसान की जमीन से निकलेगा तो आसानी से मुआवजा भी दिया जा सकेगा इसके अतिरिक्त अन्य ऐसे लाभ है जो भविष्य में तभी मिल सकेंगे जब आपकी संपत्ति समग्र आईडी से लिंक होगी।
KYC कराने के लिए संपर्क करें - 7240821178