डायरिया की दस्तक पाकर प्रशासन पहुंचा दल के साथ टीलाकला, राजस्व-पीडब्लूडी और स्वास्थ्य विभाग रहा उपस्थित, स्‍कूलों एवं उचित मूल्य दुकान का भी किया निरीक्षण - Kolaras


विवेक व्‍यास कोलारस - कोलारस अनुभाग के अंर्तगत आने वाले ग्राम टीला कला, कर्माइचक में डायरिया की दस्तक को एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण अंचलों का निरीक्षण किया इस अवसर पर उनके साथ तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी और स्वस्थ्य विभाग का अमला भी मौजूद रहा।

एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने मयदल के तीलकला सहित आस पास के सभी ग्रामों की स्थिति का जायजा लिया। पानी के स्त्रोत की साफ सफाई की जांच की। सभी ग्रामीण अंचल के लोगो से पानी को उबालकर पीने की सलाह दी और डायरिया के बचाब के कई उपाय बताए।

महाअभियान की समीक्षा की -

इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी राजस्व महाअभियान को लेकर तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने किसानों से चर्चा की। किसानों के दुरस्ती संबंधी प्रकरणों के त्वरित समाधान करवाने की किसानों से बात कही।

स्कूल और पीडीएस की दुकानों का भी किया निरीक्षण - 

डायरिया के संक्रमण कों लेकर एसडीएम अनूप श्रीवास्तव और तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने बच्चो की बीच जाकर डायरिया संक्रमण को लेकर समझायस दी और भोजन पानी स्वच्छ, साफ और ढका हुआ उपयोग करने को कहा। दो स्कूलों के निरक्षण में पूरा स्टाफ न मिलने से एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की साथ ही उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण भी किया।


ये शिक्षक मिले स्कूल से गायब - 

एसएसएम अनूप श्रीवास्तव ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय सहराना सुनाज का निरीक्षण किया जिसने शिक्षक कुबेर सिंह भिलाला, श्रीमती तृप्ति यादव, श्रीमती ममता कदम अनुपस्थित मिले इसके बाद शासकीय एकीकृत माध्यिक विद्यालय टीला कला का निरीक्षण किया जिसमें जितेंद्र राणा और खुशबू सोनी उपस्थित मिले जिनका प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को भेजने को बात एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने कही।


इनका कहना है - डायरिया की दस्तक को भांपकर हमने ग्रामीन अंचलों का निरीक्षण किया है खतरे की कोई बात नही है, स्वास्थ्य विभाग को एतिहात बरतने न के निर्देश दे दिए है। जिन विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए उनका प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को भेजा जाएगा - SDM अनूप श्रीवास्‍वत  

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म