सागर शर्मा @कोलारस - ख़बर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना क्षेत्र में आने वाले दीगोद गांव का रहने वाला युवक बदरवास से अपने गांव लौटते समय एक गाय से टकरा गया था इस कारण गंभीर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया युवक का इलाज गुना करया गया वहां से उसे भोपाल रेफर किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राजेंद्र उम्र 26 साल पुत्र घनश्याम धाकड़ निवासी दीगोद थाना बदरवास 7 अगस्त बुधवार की रात करीब 10 बजे बदरवास से अपने घर दीगोद आ रहा था। इस दौरान बाइक के आगे अचानक एक गाय आ गई और राजेंद्र गिरकर घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए पहले गुना अस्पताल ले गए जहां से गंभीर हालत के चलते भोपाल रेफर कर दिया। जहां आज शुक्रवार - को उपचार के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई।
Tags
Kolaras