कोलारस में एक सैकड़ा से अधिक आबारा मवेशियों के कारण हो रहीं है प्रतिदिन दुर्घटनाऐं, फसलों को भी कर रहे है बर्वाद, लोगो ने की नगर परिषद से मवेशियों को गौशाला छोड़ने की मांग - Kolaras



कोलारस - वारिश के मौसम में कीचड़ एवं मच्छरों से बचने के लिये आवारा मवैशी हाईवे को ही अपना आशियाना यानि की घर मानकर रोड़ पर ही शरण लेते है यही आवारा मवैशियों के कारण नगर के लोग प्रतिदिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है कोलारस नगर क्षेत्र में ही करीब एक सैंकड़ा से भी अधिक आवारा मवैशी रात्रि के समय रोड़ पर बैठे हुये मिल जायेंगे जिनमें से काले रंग की गाय अथवा बैल रात्रि के समय दो पहिया बाहन चालकों को दिखाई नहीं देते और ऐसे आवारा मवैशियों के कारण बाइक चालक प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है आवारा मवैशियों के चलते कोलारस क्षेत्र से लगे हुये खेतों में भी किसानों को फसल की रक्षा करने के लिये रात - रात भर जागरण करना पड़ रहा है उसके बाद भी कोलारस से लगे हुये खेतों में खड़ी फसल को आवारा मवैशी नहीं छोड़ रहे कोलारस नगर के लोगो ने नगर परिषद अध्यक्ष एवं सीएमओ से मांग की है कि वह रात्रि के समय मुख्य मार्ग पर बैठने वाले आवारा मवैशियों की धरपकड़ कर खाली पड़ी गौशालाओं में भेजने की कार्यवाही करें जिससे दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके और दो पहिया बाहन चालको से लेकर किसानों की फसल सुरक्षित बच सके। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म