जुलाई माह का राशन चढ़ा कालाबाजारी की भेंट नहीं हुआ अभी तक वितरण
अनैतिक गठजोड़ से चरमराया पीडीएस सिस्टम जुलाई माह का नहीं हुआ राशन वितरण अगस्त माह के राशन की कर दी कालाबाजारी
शिवपुरी- इन दिनों खनियाधाना की पीडीएस राशन दुकानें भ्रष्टाचार का अखाड़ा बनी हुई हैं। रसद माफिया शासकीय माल को बाजारों में विक्रय कर रहा है
खनियाधाना जनपद की ओढ़ी,भोड़न,सुलारकलां,दिदावनी,बघारी में इस माह समिति प्रबंधक की मिलीभगत से इस जुलाई माह का राशन बितरण नही हुआ है और गरीब अपने हक के निवालों को बिकता हुआ देख प्रशासन से कार्यवाही की गुहार लगा रहा है ताजा मामला खनियाधाना में हर्षपुरा में उचित मूल्य की दुकान का है जहां जुलाई माह का राशन बेयर हाउस से पहुंचने के बाद भी अगस्त माह तक वितरण नहीं हुआ और अगस्त महा का राशन वेयरहाउस से राशन की दुकान पर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में कालाबाजारी की भेंट चढ़ गया है राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए पीओएस सिस्टम लागू है, लेकिन इसके बाद भी सेल्समैन हितग्राहियों को गुमराह कर राशन डकारने में कामयाब हो रहे हैं राशन दुकानदार द्वारा अशिक्षित गरीब मजदूरों का फायदा उठाकर गरीबों मजदूरों को बांटने आए राशन की कालाबाजारी की जा रही है पीड़एस की दुकानो माल कब रिसिव हुआ ओर कब उसका बितरण हुआ है ए सब आनलाईन स्टांक पंजी की जाँच मे खुलासा होगा
अनैतिक गठजोड़ से इन दुकानों पर भी नहीं हुआ जुलाई महा राशन वितरण
खनियाधाना जनपद की ओढ़ी, भोड़न, सुलारकलां, दिदावनी, बघारी, पचराई में इस माह समिति प्रबंधक की मिलीभगत से इस जुलाई माह का राशन बितरण नही हुआ है ।
अनैतिक गठजोड़ से चरमराया पीडीएस सिस्टम
पीडीएस सिस्टम पूरी तरह से माफियाओं और प्रबंधन के अनैतिक गठजोड़ से चरमराया हुआ है मुख्यमंत्री मोहन यादव की जीरो टॉलरेंस की नीति पिछोर अनुविभाग खनियाधाना जनपद की ओढ़ी, भोड़न, सुलारकलां, दिदावनी, बघारी में यहां पर जुलाई माह का पीडीएस सिस्टम पूरी तरह सेखनियाधाना जनपद की ओढ़ी, भोड़न, सुलारकलां, दिदावनी, बघारी, पचराई में इस माह समिति प्रबंधक की मिलीभगत से इस जुलाई माह का राशन बितरण नही हुआ है माफियाओं और प्रबंधन के अनैतिक गठजोड़ से चरमराया हुआ है यहाँ जुलाई माह का राशन वितरण नही हुआ है
गरीबों के हक से छीन रहा "निबाला
इस भयंकर स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि पिछोर परगने में गरीबों का हक दिलाने के लिए अब जिला स्तरीय अधिकारियों को ही अपने कदम आगे बढ़ाने होगें, तब जाकर गरीब के हक का निबाला उसके गले तक पहुंच सकेगा। इसे जनपद खनियाधाना का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि यहां सेल्समैनों द्वारा गरीबों का राशन बाजारों में विक्रय किया जा रहा है, पीडितों द्वारा बाजारों में विक्रय होते माल को पकडकर पुलिस के हवाले किया जाकर कार्यवाही की गुहार लगाई जा रही है। गरीबों की पीडा सुनने और उनके हक का राशन दिलाकर आसूं पोंछने वाला भी कोई नेता सामने आने को तैयार नहीं है और शिकवा-शिकायतों में उलझी आवाम का भूखा मरने की कगार पर होना धिक्कारनीय है।
Tags
Khaniyadhana