विवाहित महिला के साथ घर में घुसकर युवक ने किया बलात्कार, मामला दर्ज - Karera



सागर शर्मा - खबर शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र की है जहा थाने में एक 30 साल की महिला की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है साथ ही सूत्रो द्वारा बताया गया है कि युवक ने महिला के घर में घुसकर बलात्कार किया है महिला द्वारा करैरा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार 30 साल की विवाहित महिला ने जिले के करैरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जहा पीड़ित महिला द्वारा बताया गया है कि ग्राम से आकर नगर में फल बेचने का ठेला लगाने का कार्य करती थी बगल में ही विक्की ढीमर नाम का युवक भी फल बेचने का ठेला लगाता था एक ही जगह ठेला गाने की वजह से एक दूसरे से जान पहचान हो गई।

सूना देख घर में घुसकर किया बलात्कार - 

युवक विक्की 5 जून की दोपहर 2ः30 बजे उस वक्त घर आया जब घर पर कोई नहीं था महिला को अकेला पाकर विक्की ने गलत काम किया धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा पुलिस ने महिला के बताये अनुसार युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।




घर बैठे ऑनलाइन कार्य करना हुआ आसान फोन पे, गूगल पे आदि पेमेंट करें और ऑनलाइन से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य के लिये सम्‍पर्क करें - 7240821178




Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म