ग्वालियर में एक विवाहिता के साथ रूह काप देने वाली हैवानियत सामने आई है विवाहित महिला को जबरन घर में बंद कर उसके साथ न सिर्फ जमकर मारपीट की गई बल्कि उसे चिमटों से भी दागा गया। घायल महिला अपने भाई के साथ आज एसपी ऑफिस पहुंची और पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। एसपी ऑफिस में मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले में संबंधित थाना पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली रेनू यादव का पांच वर्ष पूर्व अरविंद यादव से विवाह हुआ था। इसके बाद लगातार ससुरालयों द्वारा दहेज की डिमांड की जा रही थी कि बीते रोज महिला के भाई को सूचना मिली कि उसकी बहन के साथ मारपीट हुई है और जब भाई ससुराल पहुंचा तो महिला घायल अवस्था में मिली। उसके शरीर पर चिमटों से दागे जाने के निशान भी मिले।
Tags
Gwalior