महिला टीआई और इंस्पेक्टर सरकारी आवास में रंगरेलियां पकड़े, परिजनों ने की जमकर कुटाई


आगरा - पुलिसिया प्रेम-प्रसंग के किस्से आए दिन सामने आते रहे हैं... ऐसा ही एक और मामला फिर सोशल मीडिया के माध्यम से मीडिया तक पहुंचा... एक महिला टीआई और इंस्पेक्टर सरकारी आवास में रंगरेलियां मनाते पकड़े गए... खबरों के अनुसार मामला यूपी के आगरा जिले के रकाबगंज थाने का है... यहां की थाना प्रभारी शैली राणा का थाना परिसर में ही सरकारी आवास है, जिसमें वे अकेली रहती हैं... शनिवार शाम इस आवास में दो महिलाएं और कुछ युवक अचानक आ धमके और महिला टीआई सहित सब इंस्पेक्टर को खींचते हुए बाहर लाए तथा इंस्पेक्टर की जमकर कुटाई भी कर दी... महिलाओं द्वारा दोनों को जमकर गालियां भी दी गईं... बताते हैं कि इन दोनों के प्रेम प्रसंग के किस्से दबी जुबान में पुलिसिया महकमों में तो थे ही, लेकिन अब खुलकर सबके सामने आ गए..!

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म