यह सिर्फ धागा नही बल्कि विश्वास और विकास की एक मजबूत डोर है केंद्रीय मंत्री सिंधिया, लाडली बहनों ने बांधी 30 फिट लम्बी राखी - Shivpuri

शिवपुरी - शिवपुरी में अपने प्रभास के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लाड़ली बहनों ने 30 फीट लंबी राखी बांधी जिस पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बोला "यह सिर्फ एक धागा नहीं बल्कि विश्वास और विकास की एक मजबूत डोर है।

बता दें कि रविवार 11 अगस्त को शिवपुरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुबह-सुबह शिवपुरी में अपने जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया इसके बाद हर घर तिरंगा अभियान में रैली करने के बाद वह मानस भवन पहुंचे जहां उन्हें लाड़ली बहनों ने 30 फिट लंबी राखी बांधी वही कई बहनों द्वारा उनकी कलाई पर राखी तथा शिवपुरी विधायक देवेंद्र को भी कई लाडली बहनों द्वारा राखी बांधी गई इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया को लाडली बहनों का बहुत प्यार मिला।

रक्षाबंधन से पहले आयोजित इस सभा में लाड़ली बहनों ने सिंधिया को 30 फीट लंबी राखी बांधी और अपना स्नेह साझा किया इस अवसर पर सिंधिया ने प्रत्येक बहन का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया और अपना वादा दिया की "मेरी बहनों ने जो राखी बांधी है वह बस एक धागा नहीं है बल्कि मेरी बहनों के विकास और प्रगति की एक मजबूत डोर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म