श्रावण माह सम्पन्न अभी तक 50 प्रतिशत भी नही भरे जलाशय, भादौ माह में नहीं हुई वारिश तो पड़ जायेंगे पानी के लाले - Kolaras



कोलारस - वारिश का प्रमुख माह श्रावण एवं भादौ माह माने जाते है जिसमें श्रावण मास में 80 प्रतिशत तक जलाशय भर जाते है किन्तु इस बार मानसून की वारिश फीकी ही नजर आ रही है वारिश का प्रमुख माह श्रावण बीत चुका है किन्तु अभी तक कुऐं, तालाब, नदी से लेकर नल-कूपों में 50 प्रतिशत यानि की आधा पानी भी नहीं भरा है इस बार की बारिश अल्प वारिश ही दिखाई दे रही है क्योंकि वारिश के प्रमुख माह बीत चुके है और अभी तक लगातार दो घण्टे भी ठीक से वारिश एक भी दिन नहीं हुई है यदि भादौ मास में जलाशय नहीं भरे तो वर्तमान फसल के साथ- साथ अगली फसल में पानी देने के लिये किसानों को नहीं मिलेगा और जनवरी से जुलाई माह तक पीने के पानी के लिये लोगो को संघर्ष करना पड़ सकता है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म