शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर जिले के आदर्श ग्रामों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएगें।
अब 5 अगस्त को आधार शिविर ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम खुरई, महूआ, पनिहार, सिलपुरा, वासखेड़ा, चमरौआ, धर्मपुरा, ब्लॉक पिछोर के ग्राम भदौरा, नदना, खेरवास, रुपेपुर, ब्लॉक कोलारस के ग्राम गोराटीला, इमलिया, कनाबड़ा, कानावड़ा, ब्लॉक करैरा के ग्राम गोपालिया, इंदरगढ़, कैरूआ, पारागढ़, राजगढ़, रामपुरा, सिलानगर, ब्लॉक पोहरी के ग्राम दुल्हारा, गढ़ा, गणेशखेड़ा, ब्लॉक बदरवास के ग्राम बूढ़ाडोंगर, ढकरौरा, लोकसेवा केन्द्र बदरवास, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम गहलोनी, कांकर, इंदरगढ़ में आयोजित किए जाएगें।
Tags
Shivpuri