डायरिया की दस्तक 3 साल की बच्ची की मौत, दो दर्जन से अधिक गम्भीर रूप से बीमार - Kolaras



रोहित वैष्‍णव बैरागी कोलारस - कोलारस अनुभाग के ग्राम टीला कला में डायरिया महामारी का बीमारी प्रकोप एक 3 साल की मासूम बच्ची की मौत, 15 से 20 लोगो गम्भीर रूप से बीमार तथा 50 लोगो के करीब बीमार हुए  जिसमें दर्जन से अधिक का उपचार जिला स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है डायरिया बीमारी की सूचना मिलते ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण अंचलों का निरीक्षण किया इस अवसर पर उनके साथ तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी का अमला भी मौजूद रहा एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने मयदल के टीलाकला ग्राम की स्थिति का जायजा लिया पानी के स्त्रोत की साफ सफाई की जांच की जिसमे बारिश से कुएं का दूषित पानी देखा गया इस अवसर पर साथ मौजूद रही स्वास्थ्य विभाग की टीन ने सभी ग्रामीण अंचल के लोगो से पानी को उबालकर पीने की सलाह दी और डायरिया के बचाब के कई उपाय बताए।


इनका कहना है - सूचना मिली थी की ग्राम टीलाकला में डायरिया की बीमारी ने दस्तक दी है जिसका मौका मुआयना भी किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं ग्राम पंचायत के कर्मचारी मौके पर है बीमारी की फिलाल अभी पता नहीं चला है कि इस कारण से फैली है बारिश का पानी कुएं में भर हुआ है जिसका सेवन ग्रामीण कर रहे है फिलहाल इसकी जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म