सतनवाड़ा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि 9 अगस्त को फरियादी अर्जुन मोगिया निवासी ग्राह ठेह ने अपनी बहन फूलवती मोगिया की ग्राम डोंगर में फांसी लगने से मृत्यु होने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पुलिस ने धारा 194 बीएनएस का मामला कायम कर जांच में लिया।
जांच में पाया गया कि मृतिका के पति दयाराम मोगिया ने करीब एक माह से कृष्णा आदिवासी नाम की महिला से शादी कर ली थी जो उसी के साथ ग्राम डोंगर में रह रही थी। 9 अगस्त की रात्रि में खाना खाते समय फूलवती का उसके पति व कृष्णा आदिवासी से झगड़ा हो गया तो दयाराम व कृष्णा नेे फूलवती के गले में साड़ी से फंदा लगाकर उसका गला घोंट दिया था जिससे फूलवती की मृत्यू हो गई। जांच पर से आरोपीगण दयाराम मोगिया निवासी डोंगर व कृष्णा आदिवासी निवासी बड़ागांव हाल निवासी डोंगर के विरुद्ध धारा 103(1), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सतनवाड़ा थाना प्रभारी ने पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण दयाराम मोगिया और कृष्णा आदिवासी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका - उनि कुसुम गोयल, सउनि बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्रआर निरंजन सिहं गुर्जर, प्रआर सुरेन्द्र सिंह सुमन, प्रआर भगवान लाल, प्रआर नीरज सेंगर, आरक्षक राहुल वघेल, दीपक किरार, पवन धाकड़, प्रशांत गुर्जर, धर्मेन्द्र शर्मा, उमेश लोधी, बृजमोहन धाकड़, महेश कुमार की अहम भूमिका रही।