सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले में पधारने वाले गणमान्य मंत्रीगण एवं अतिथिगण के सत्कार एवं फॉलो पायलेटिंग एवं अन्य सत्कार कार्य के लिये समय-समय पर मध्यम श्रेणी के वाहनों की आवश्यकता होगी वित्तीय वर्ष 2024-25 (31 मार्च 2025 तक) के लिये वाहन किराये पर लिये जाने हेतु सीलबंद निविदायें 21 अगस्त को सायं 05 बजे तक आमंत्रित की गई हैं। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त निविदाओं पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं जिला सत्कार अधिकारी दिनेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि इच्छुक निविदाकर्ता दस हजार रुपये की प्रतिभूति कलेक्टर जिला शिवपुरी के पक्ष में देय बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा कराकर निविदा के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। इच्छुक निविदाकर्ता कार्यालय कलेक्टर (नजारत शाखा) में रखी गई पेटी में निविदायें डाल सकते हैं तथा पंजीकृत डाक द्वारा भी भेज सकते हैं। प्राप्त निविदायें 27 अगस्त को अपराह्न 3 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में निविदा कर्ताओं की उपस्थिति में खोली जाएगी। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाली निविदाओं पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। निविदा संबंधी प्रपत्र एवं निविदा की शर्तें/प्रतिबंध का प्रारूप कार्यालय कलेक्टर (सत्कार शाखा) में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती हैं। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं शर्तें वेबसाईट www.shivpuri.nic.in पर उपलब्ध है।