कट्टे की दम पर 2 बाइक, मोबाइल सहित नगदी लूट ले गए बदमाश, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले की दिनारा पुलिस ने अज्ञात आरोपीगणों को ज्ञात कर 24 घंटे में 5 आरोपीगणों से मोटरसाईकिल एवं 2 मोवाईल व नगदी 1,20,200 रूपए बरामद एक 315 बोर के देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया दिनारा थाना प्रभारी विनोद भार्गव ने बताया की 17 अगस्त को थाना दिनारा में अज्ञात आरोपीगणों द्वारा संजीव पुत्र बिक्रम जाटव उम्र 22 साल निवासी ग्राम बम्हारी थाना करैरा ने अपने साथ गरीबदास बाल्मीक निवासी नोनेर को साथ में लेकर रिस्तेदारी में ग्राम सड गया था रात्री 8.30 बजे संजीव अपनी हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल से ग्राम सड से अपने घर बम्हारी जा रहा था साथ में मोटर साईकिल पर गरीबदासबाल्मीक पीछे बैठे हुआ था. तभी रात्री करीबन पौने ग्याहरह बजे के समय दिनारा पिछोर रोड पर ग्राम डामरौनकला मरघट के सामने पहुंचे तभी बहां पर एक सीडी डिलक्स मोटर साईकिल जिस पर दो लडके बैठे हुए थे जिन्होने संजीव मोटर साईकिल के आगे अपनी मोटर साईकिल लगा दी दो लडके और आ गए और उनमें से दो व्यक्तियों ने संजीव व गरीबदास बाल्मीक की डंडे से मारपीट व एक व्यक्ति ने संजीव पर कट्टा लगाकर बीबो कंपनी का एन्ड्रायड मोवाईल एक व्यक्ति ने गरीबदास बाल्मीक का रियलमी कंपनी का मोवाईल व शर्ट के ऊपर बाली जेव में रखे 2200 रुपए नगद व आधारकार्ड छीन लिए एवं दो व्यक्तियो ने हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल छीन ली थी. इसके बाद आरोपियों को ज्ञात कर आरोपीगणोंको 20 अगस्त को आनंद कुशवाह, अजय कुशवाह, छोटू केवट, देवेन्द्र पाल निवासीगण डामरौनकलां, इंदर पाल निवासी डामरौनखुर्द को गिरफ्तार किया गया. लूटा हुआ दो मोवाईल, नगदी 1100 रुपए एवं आधारकार्ड, हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल व एक 315 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा राउण्ड जप्त किए गए।

आरोपियों ने बताया की 30 जुलाई को भगवानदास जाटव पिता मन्दु जाटव उम्र 28 साल ग्राम डामरौनखुर्द रावगढ से चिरोलगढा ग्राम डामरौनकला से मोटरसाईल बजाज प्लेटिना रोड पर से चोरी करना वताया एवं मोटरसाईकिल वरामद कर अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार किया।

कार्यवाही में इनकी रही महत्‍वपूर्ण भूमिका - थाना प्रभारी दिनारा उ.नि. विनोद भार्गव, चौकी प्रभारी थनरा उ.नि. रामानंद पचौरी, सउनि विनोद गौतम, प्रआर0 252 हिमांशू चतुर्वेदी, प्र. आर. 276 रवि मांझी, प्रआर. 439 मृत्युंजय सिंह, प्र0आर0 401 सेवाराम पाण्डे, प्र0आर0 498 अशोक तिवारी, आर. 588 रूपेन्द्र यादव, आर, 175 रमाशंकर मांझी, आर0778 रामवीर वघेल, आर0 747 मनोज, 1065 पवन यादव, आर0 193 अरविंद मांझी, आर0 903 आशीष शर्मा, आर0 1170 आनंद आर. 240 पीकेश, आर. 466 बलवीर, आर. 595 रामअवतार सिंह, आर. चालक 777 मनीष गोस्वामी की सरहानीय भूमिका रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म