रन्नौद - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र की रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ईचोनिया के रामपुरा आदिवासी बस्ती का एक मामला सामने आया है , जहां रात के समय युवक लड़की को उठाकर जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया ,जानकारी के अनुसार रविंद्र पुत्र लल्लीराम आदिवासी उम्र 19 वर्ष अपने पड़ोस की रहने वाली लड़की को रात के अंधेरे में उठाकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया, लड़की जैसे तैसे छूट कर अपनी बहन के यहां पर भाग गई जो कि दूसरे दिन जाकर लड़की मिली जहां परिजन अपने रिश्तेदारों अन्य जगहों पर ढूंढने लग रहे, लड़की के मिलने पर परिजनों के साथ लड़की थाने में आकर रविंद्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है, पुलिस के मुताबिक आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Tags
Rannod