कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा पंचायतों में चल रही कमीशन खोरी की परते एक - एक कर खोली जा रही है उपाध्यक्ष द्वारा कोलारस जनपद पंचायत के अधिकारियों, सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों द्वारा 16 प्रतिशत कमीशन खाकर पंचायतों में राशि डालने का आरोप लगाया था उसके बाद उपाध्यक्ष श्रीमति आशा देवी यादव द्वारा अगले दिन लगाये गये आरोप में कहा कि जनपद पंचायत के बाबू जोकि कई वर्षो से जमंे हुये है अधिकारियों के लाडले बने हुये है उसका सबसे बड़ा कारण कमीशन खोरी ही है इसी क्रम में कोलारस जनपद पंचायत पर लगाये गये दूसरे आरोप में बताया कि सचिवों एवं रोजगार सहायको ने उपाध्यक्ष को बताया कि कोलारस जनपद पंचायत में उनकी शैलरी यानि की प्रत्येक माह मिलने वाली वेतन में भी कमीशन लिया जा रहा है महिला उपाध्यक्ष द्वारा लगातार लगाये जा रहे आरोपों के बाद भी आखिर जिला पंचायत से लेकर जनपद के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि कार्यवाही करने की जगह मौन क्यों साधे हुये है क्या दाल में काला है या फिर पूरी दाल ही काली है।
कोलारस जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति आशा देवी यादव द्वारा दो दिन पूर्व आरोप लगाते हुये कहा कि कोलारस जनपद पंचायत में अधिकारी, कर्मचारी, सब इंजीनियर मिलकर 16 प्रतिशत कमीशन खाकर पंचायतों में राशि भेजते है उसके बाद सरपंच एवं सचिव का हिस्सा जोड़ दिया जाये तो धरातल पर 50 प्रतिशत राशि का भी जनहित में उपयोग नहीं हो पा रहा है उपाध्यक्ष द्वारा लगाये गये आरोप के बाद कहा कि कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत 68 ग्राम पंचायतें आती है जहां सचिवों से लेकर रोजगार सहायको से प्रत्येक माह मिलने वाली वेतन में भी अधिकारियों के नाम से वर्षो से जमंे बाबू एक हजार रूपया प्रत्येक कर्मचारी से बसूल करते है कोलारस जनपद पंचायत उपाध्यक्ष को इस संबंध में कोलारस जनपद क्षेत्र के कई सचिवों ने फोन कर मामले की जानकारी दी कोलारस जनपद उपाध्यक्ष द्वारा एक के बाद एक किये जा रहे कमीशन खोरी के खुलाशो से यह सिद्ध होता है कि कोलारस जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कमीशन खोरी के खिलाफ है वह पंचायतों में इमानदारी से कार्य कराने के पक्ष में है किन्तु उनके द्वारा उठाई जा रही आबाज के बाद भी जनपद से लेकर जिला पंचायत के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा कार्यवाही न करने से वह प्रमाण के साथ जल्द से जल्द प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री से समय लेकर कोलारस जनपद पंचायत के भ्रष्ट अधिकारी एवं कर्मचारियों की नाम सहित शिकायत करने का मन बना चुकी है।