सागर शर्मा शिवपुरी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 (उत्तरार्द्ध) आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न कराए जाने के लिए 12 पंच पदों एवं एक सरपंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए संपूर्ण विकासखण्ड हेतु रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए है।
नियुक्त अधिकारियों में शिवपुरी विकासखण्ड के पंच पदों के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में तहसीलदार शिवपुरी सिद्धार्थ भूषण शर्मा को नियुक्त किया गया है। पोहरी विकासखण्ड हेतु रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में तहसीलदार पोहरी निशा भारद्वाज, कोलारस विकासखण्ड के पंच पदों एवं सरपंच पद के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अनुविभागीय अधिकारी कोलारस अनूप श्रीवास्तव, बदरवास विकासखण्ड हेतु रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में तहसीलदार बदरवास प्रदीप भार्गव, नरवर विकासखण्ड हेतु रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में तहसीलदार नरवर अमित दुबे को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उक्त अधिकारियों के सहयोग के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को भी नियुक्त किया गया है।