सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी में बस स्टैंड मिला एक पशु जिसकी पूछ काट दी गई जिससे वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ था द टूडे टाइम्स के पत्रकार सागर शर्मा द्वारा 100 की मदद से उक्त पशु का उपचार कराया गया जहां जानकारी लेने पर पता चला कि काम निकालने के बाद वृद्धा अवस्था होने पर उक्त पशु को पूछ काट कर घर से भगा देना का मामला प्रतित हुआ है।
विशेष संदेश -
देवेंद्र सिंह सेंगर द्वारा एक मैसेज दिया गया कि शिवपुरी के लोगों से मेरा निवेदन है कि कोई भी पशु अगर घायल अवस्था में मिलता है तो हमारे इस नंबर पर संपर्क कर सूचित करें 9131103015 पर संपर्क करें।
Tags
Shivpuri