काम निकालने के बाद वृद्ध पशु की पूछ काटकर छोड़ा, शर्मा ने 100 नम्बर की मदद से कराया उपचार - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी में बस स्टैंड मिला एक पशु जिसकी पूछ काट दी गई जिससे वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ था द टूडे टाइम्स के पत्रकार सागर शर्मा द्वारा 100 की मदद से उक्त पशु का उपचार कराया गया जहां जानकारी लेने पर पता चला कि काम निकालने के बाद वृद्धा अवस्था होने पर उक्त पशु को पूछ काट कर घर से भगा देना का मामला प्रतित हुआ है।

इनका रहा विशेष सहयोग - सागर शर्मा रिपोर्ट द टूडे टाइम्स शिवपुरी, आशीष प्रताप आरक्षक, इश्तियाक मोहम्मद, चिराग अग्रवाल, विशाल रावत एवं ललित भाई पशु समिति सदस्य सहित देवेंद्र सिंह सेंगर आदि के द्वारा उक्त पशु का उपचार कराया गया।

विशेष संदेश - 
देवेंद्र सिंह सेंगर द्वारा एक मैसेज दिया गया कि शिवपुरी के लोगों से मेरा निवेदन है कि कोई भी पशु अगर घायल अवस्था में मिलता है तो हमारे इस नंबर पर संपर्क कर सूचित करें 9131103015 पर संपर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म