सागर शर्मा शिवपुरी - शासन के मिलावट के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण एवं उनसे खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए थे जिनकी जांच की गई न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं न्याय निर्णायक अधिकारी (खाद्य सुरक्षा प्रशासन) द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध प्रचलित 10 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए कुल 2 लाख 25 हजार रूपए की शास्ति अधिरोपित की गई है।
प्रतिष्ठान खाटूश्यामजी होटल पर 10 हजार रूपए, शिव रेस्टोरेंट कोलारस पर 25 हजार रूपए, यादव डेयरी नरवर पर 15 हजार रूपए, गोयल ट्रेडर्स पिछोर पर 15 हजार रूपए, सोना मिष्ठान भण्डार खनियांधाना पर 25 हजार रूपए, आइस कुल बेवरेज बड़ौदी पर 25 हजार रूपए, जय शिव स्वीट्स शिवपुरी पर 25 हजार रूपए, श्रीधाम सेल्स करैरा पर 35 हजार रूपए, नीरज सोनी मावा विक्रय पर 25 हजार रूपए तथा जी.पी.ट्रेडर्स पिछोर पर 25 हजार रूपए की शास्ति अधिरोपित किए जाने की कार्यवाही की है।
Tags
Shivpuri