कोलारस - वारिश कम होने के कारण डैम में पानी का भराव न होने के कारण पानी से बनने वाली विधुत कम होने के कारण विधुत वितरण कम्पनी उपभोक्ताओं को 24 घण्टे विधुत की सप्लाई उपलब्ध नहीं करा पा रही है जिसके चलते मैन्टीनेंश के नाम पर कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर कम्पनी द्वारा रविवार को सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे के उपरांत तक करीब 04 घण्टे से अधिक समय के लिये विधुत कटौती करने का निर्णय लिया है जिसकी सूचना कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं को मोबाईल पर मैसेज के द्वारा भी दे दी गई है कम्पनी कटौती के समय एवं दिन में भी विशेष कारणों के चलते बदलाव भी कर सकती है।
Tags
Kolaras