शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर जिले के आदर्श ग्रामों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएगें।
9 जुलाई को आधार शिविर आदर्श ग्राम कलोथरा, सकलपुर, चंदनपुर, कोटा, बूड़दा में तथा ब्लॉक बदरवास के ग्राम बिजरौनी, रन्नौद, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम बामौरकला, दीदावनी, भरसूला, कार्या, ब्लॉक पिछोर के ग्राम नावली, पड़ोरा, ब्लॉक नरवर के ग्राम निजामपुर, खड़िचा, ब्लॉक करैरा के ग्राम मुंगावली, अलगी, ब्लॉक कोलारस के ग्राम बिजरावन, ब्लॉक बदरवास में वार्ड क्रमांक 13, ब्लॉक पोहरी के ग्राम महदेवा में आयोजित किए जाएगें।
Tags
Shivpuri