प्रीतम जी होमगार्ड सैनिक पर कार्यवाही के लिये विधायकी छोड़ने की बात कह सकते हो फिर पिछोर को जिला बनाने की घोषणा पर क्यों नही - Shivpuri

 


शिवपुरी - पिछोर विधायक प्रीतम सिंह जी पिछोर क्षेत्र की जनता आपसे और प्रदेश सरकार से सवाल पूछ रही है कि आप होमगार्ड सैनिक पर कार्यवाही कराने के लिये विधायकी छोडने की बात कह सकते हो फिर भला अपनी ही सरकार की घोषणा को अमल में लाने के लिये सरकार पर विधायकी छोड़ने अथवा आंदोलन करने की चेतावनी क्यों नही देते जबकि शिवपुरी जिले के पिछोर को जिला बनाने की घोषणा पूर्व में की गई थी उसके बाद छिंदवाड़ा की तहसील जुन्नारदेव को जिला बनाने की तैयारी पिछोर से पहले सरकार कर रही है आखिर आप सरकार से पिछोर को जिला बनाने के लिये दबाब क्यों नहीं बनाते पिछोर क्षेत्र की जनता आपसे सबाल पूछती है। 

पिछोर विधानसभा कई दशकों से कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान द्वारा सार्वजनिक रूप से घोषणा की गई थी कि पिछोर से भाजपा के जीतने एवं हमारी सरकार बनने पर हम पिछोर को जिला बनाऐंगे जनता से किये गये दोनो बादे पूर्ण हो गये किन्तु पिछोर को जिला बनाने से पूर्व छिंदवाड़ा क्षेत्र के जुन्नारदेव को जिला बनाने की तैयारी मध्यप्रदेश सरकार ने कर दी है जिससे पिछोर क्षेत्र की जनता में नाराजगी सरकार के खिलाफ देखने को मिल रही है पिछोर क्षेत्र की जनता भाजपा सरकार से सबाल पूछ रही है कि जुन्नारदेव से पहले पिछोर को जिला बनाने की घोषणा की गई थी आखिर पिछोर की जनता का क्या अपराध है जिसने कई दशकों बाद सरकार की बात मानते हुये पिछोर से कांग्रेस की जगह भाजपा का विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा सरकार के साथ - साथ पिछोर क्षेत्र की जनता विधायक प्रीतम सिंह से भी सबाल पूछ रही है कि आप होमगार्ड सैनिक पर कार्यवाही के लिये विधायकी छोड़ने की चेतावनी दे सकते हो फिर भला भाजपा की घोषणा को अमल में लाने के लिये पिछोर को जिला बनाने के लिये अपनी सरकार पर विधायकी से इस्तीफा अथवा जन आंदोलन की चेतावनी क्यों नहीं देते। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म