प्रेस से चर्चा में बोले रावत विधायकी का चुनाव क्या लडने देंगे अपने ही लोग जब जिला पंचायत के बार्ड में काम के लिये करते है परेशान - Kolaras





कोलारस - रविवार की शाम करीब 4 बजे कोलारस के गोरा सिंध नदी पिकनिक स्पॉर्ट पर भाजपा नेता यशपाल रावत द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन रखा गया था जिसमें शिवपुरी सहित कोलारस एवं बदरवास क्षेत्र के करीब आधा सैकड़ा पत्रकार रावत के अनुरोध पर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सबाल जबाब के दौरान रावत बोले की आने वाले समय में होने वाले विधानसभा का चुनाव अपनी ही पार्टी के लोग क्या लड़ने देंगे जो हमारे ही जिला पंचायत के दो वार्डो में शासन की योजना का जनता को लाभ देने के लिये परेशान कर रहे है भला ऐसे लोगों से हम आने वाले समय में चुनाव में मदद की उम्मीद कैसे कर सकते है।

इसी बीच रावत ने अपनी बात रखते हुये कहा कि पडोरा भेड फार्म की करीब 450हैक्टर भूमि जोकि उद्योग के लिये आरक्षित है यदि इस भूमि पर उद्योग लगता है तो यहां से देश के किसी भी कौने में जाने के लिये फोरलाईन हाईवे का चौराहा इसी भूमि से लगा हुआ है जहां से देश के किसी भी कौने में आने जाने से लेकर सामाग्री के आदान-प्रदान की सुविधा है साथ ही खोंकर रेल्वे स्टेशन भी इस भी से कुछ ही दूरी पर स्थित है विमान सुविधा के लिये शिवपुरी एवं ग्वालियर में हवाई पट्टी उपलब्ध है भविष्य में कोई भी कम्पनी अथवा शासन उद्योग कोलारस परगने में किसी भी स्थान पर लगाये क्षेत्र को लाभ मिलेगा किन्तु कोलारस एवं शिवपुरी के मध्य पडोरा फोरलाईन चौराहे के भेड फार्म की भूमि पर यदि उद्योग लगता है तो क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को रोजगार के साथ - साथ आवागमन में भी सुविधा रहेगी राजनिति से लेकर उद्योग एवं अन्य कई विषयों पर भोजन के दौरान पत्रकारों से चर्चा के बीच भाजपा नेता रावत ने अपने दिल की बात रखी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म