शिवपुरी जिले सहित कोलारस-बदरवास में बुधवार को ग्राम पंचायतों में लगेंगे आधार अपडेशन कैम्प - Shivpuri



शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर जिले के आदर्श ग्रामों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएगें।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने जिले की समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कैम्प स्थल पर बिजली, पेयजल एवं जन्म प्रमाण पत्र की उपलब्धता संबंधित ग्राम सचिव एवं संबंधित आशा कार्यकर्ता तथा कैम्प स्थल पर आधारविहीन हितग्राहियों को लाने के लिए संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं।

अब 31 जुलाई को आधार शिविर ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम गोलाकोट, हरथौन, गरेठा, अमरपुर देवरा, बीरपुर, दीदावनी, घटाझलकुई, सफर, ब्लॉक पिछोर के ग्राम देवरा, पडोरा, आसपुर, दुल्हाई, चंदावनी, ब्लॉक कोलारस के ग्राम बसाई, बरखेड़ी, ब्लॉक नरवर के ग्राम बरखाड़ी, भीमपुर, बिची, ब्लॉक पोहरी के ग्राम अहेरा, बवलोन, भैंसरावन, ब्लॉक बदरवास के ग्राम बहंगा, बारूद, लोकसेवा केन्द्र बदरवास, ब्लॉक करैरा के ग्राम अमोलाकेसर, बगरासजोर, दीदावली, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम अमरखोहा, बड़ागांव, बमहारी में आयोजित किए जाएगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म