शिवपुरी - प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक की व्यवस्था के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। उक्त संबंध में विगत सत्र 2023-24 में कार्यरत अतिथि शिक्षक द्वारा जिस विद्यालय में कार्य किया है, उस विद्यालय में अतिथि शिक्षक द्वारा स्वयं के लॉगिन आई.डी. पर ज्वाइनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अतिथि शिक्षक द्वारा जीएफएमएस पोर्टल पर निर्धारित समयावधि में संबंधित विद्यालय में जॉइनिंग दर्ज की जाये। साथ ही अतिथि शिक्षक ऑनलाईन ज्वाइनिंग पत्रक के साथ अपनी उपस्थिति अनिवार्यतः ज्वाइन किये गये विद्यालय में 7 अगस्त तक दी जाए। विद्यालय में अतिथि शिक्षक द्वारा निर्धारित समयावधि में उपस्थिति नहीं देने पर संबंधित का ज्वॉर्निंग पत्र अथवा आदेश स्वतः ही निरस्त हो जायेगा। इसके उपरांत आवेदक को शेष रिक्तियों हेतु होने वाली नवीन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। आवेदक द्वारा विद्यालयों में संभावित रिक्तियाँ जीएफएमएस पोर्टल पर ब्लॉकवार/विषय वार देखी जा सकती हैं।