उपचुनाव में रामनिवास रावत की मुसीबत बढ़ा सकता है भाजपा का असंतोष, बाबूलाल मेवरा के अगले कदम पर नजर - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले की सीमा से लगे तथा मुरैना जिले की विजयपुर सीट से कांग्रेस से विधायक रहे रामनिवास रावत के विधायकी से इस्तीफे के बाद अब उपचुनाव होगा।

हालांकि भाजपा ने कांग्रेस छोड़ने का इनाम रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री बनाकर दे दिया है परंतु  उपचुनाव में उनकी राह आसान रहेगी यह कहना अभी जल्दबाजी होगा क्योंकि विजयपुर में वर्षों से भाजपा को सींच रहे स्थानीय नेता और कार्यकर्ता रामनिवास रावत को अपना पाएंगे यह कहा नहीं जा सकता है भाजपा के पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा व उनके समर्थकों का अगला कदम क्या होगा? कांग्रेस भी फूंक फूंक कर कदम रख रही है और उसकी भाजपा के बागियों पर पूरी निगाह है वहीं कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी रहे सत्यपाल सिंह सिकरवार के लिये भी विजयपुर उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल रहेगा, क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान ही रामनिवास रावत ने पाला बदलकर कांग्रेस को गहरा आघात पहुंचाया था। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म